कारसेवकों पर चलवाई थी गोली, फिर भी मोदी के प्रिय थे नेताजी I Babri Masjid I PM Modi | Mulayam Yadav

2022-10-10 33

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उनकी आयु 82 वर्ष की थी. आज सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की ओर से लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

#MulayamSinghYadav #SamajwadiParty #AkhileshYadav #Medanta #PMModi #BJP #BabriMasjid #YogiAdityanath #HWNews